सीईओ नहीं होने से जनपद का कार्य हो रहा प्रभावित

भुगतान को लेकर भटक रहे सरपंच तथा जनपद सदस्य
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बिना सीईओ के जनपद पंचायत का काम-काज प्रभावित हो रहा है, ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों के भुगतान के लिये सरपंच सहित जनपद सदस्य परेशान हो गये हैं. ग्राम पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्यों के भुगतान को लेकर सरपंचों तथा जनपद सदस्यों को भटकना पड़ रहा है. लगभग पखवाड़े भर पहले सीईओ रहे तरूण कुमार देशमुख के स्थानांतरण के बाद श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो की वापसी जनपद पंचायत खैरागढ़ में होनी थी लेकिन सप्ताहभर बाद भी श्रीमती टोप्पो के पदभार ग्रहण नहीं करने पर सीईओ का प्रभार अशोक कुमार साव को दिया गया था

लेकिन अशोक कुमार को सीईओ का संपूर्ण प्रभार दिये जाने कलेक्टर ने आदेश जारी किया था और प्रभारी सीईओ अशोक कुमार का भी स्थानांतरण कर लिया गया. अशोक कुमार के स्थानांतरण के बाद अब जनपद पंचायत खैरागढ़ बिना नेतृत्व के चल रहा है. ऐसे में सरपंच सहित जनपद सदस्यों को परेशानी और अधिक बढ़ गई है. बता दे कि अशोक साव के प्रभार में होने के दौरान सरपंच-जनपद सदस्यों की मांग के बाद श्री साव को सीईओ का पूर्ण प्रभार देने आदेश जारी हुआ था लेकिन ऐन वक्त पर श्री साव के स्थानांतरण से एक बार फिर सरपंचों तथा जनपद सदस्यों के बीच भुगतान को लेकर परेशानी खड़ी हो गई है.