

लगातार सहायता ने बदली रिखीराम पटेल के परिवार की ज़िंदगी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। संत रामपाल महाराज की प्रेरणा से संचालित अन्नपूर्णा मुहिम जरूरतमंद और असहाय परिवारों के लिए राहत की किरण बनकर सामने आ रही है। इसी क्रम में खैरागढ़ ब्लॉक के ग्राम अवेली निवासी रिखी राम पटेल के परिवार को लगातार चौथी बार पूर्ण राशन एवं दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिससे परिवार को स्थायी संबल मिला है। रिखी राम पटेल लंबे समय से लकवा से पीड़ित हैं और शारीरिक असमर्थता के कारण आजीविका चलाने में असमर्थ हैं। परिवार की जिम्मेदारी वृद्ध मां पर आ गई थी जबकि आर्थिक तंगी के चलते बेटी को बारहवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। न खेती योग्य भूमि न पक्का मकान और न ही नियमित आय का कोई साधन ऐसे हालात में परिवार वर्षों से कठिन जीवन जीने को मजबूर था। अन्नपूर्णा मुहिम से जुड़े स्वयंसेवक पहली बार 25 सितंबर को परिवार तक पहुंचे थे। इसके बाद 21 अक्टूबर को दीप पर्व से पूर्व 11 दिसंबर को और 21 जनवरी को चौथी बार संपूर्ण राशन सामग्री एवं आवश्यक घरेलू सामान प्रदान किया गया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सहायता बार-बार मिलेगी क्योंकि अधिकांश संस्थाएं एक बार मदद कर आगे बढ़ जाती हैं लेकिन यहां निरंतर सहयोग ने उनका भरोसा मजबूत किया है। रिखी राम पटेल ने भावुक होते हुए कहा कि समाज में अक्सर लोग मुश्किल समय में साथ छोड़ देते हैं लेकिन इस मुहिम ने उन्हें यह महसूस कराया कि वे अकेले नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी सेवा दुर्लभ है जो बिना किसी दिखावे और स्वार्थ के की जा रही है। सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सेन सहित ग्रामीणों ने अन्नपूर्णा मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज के सबसे कमजोर वर्ग को आत्मसम्मान के साथ जीने का अवसर दे रही है और इसे व्यापक स्तर पर लागू किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अन्नपूर्णा मुहिम के तहत ग्राम दपका में आगजनी से प्रभावित महेश निषाद के परिवार को राशन कपड़े, जूते, ठंड से बचाव हेतु गर्म वस्त्र, बिस्तर और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। लगातार सहयोग और संवेदनशील दृष्टिकोण के चलते अन्नपूर्णा मुहिम क्षेत्र में जनसेवा की मिसाल बनती जा रही है।