अनुपस्थित 6 राजस्व निरीक्षकों को कलेक्ट्रेट से कारण बताओं नोटिस जारी

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करने कहा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने शनिवार को सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की महती समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक में राजस्व के अनुविभागीय अधिकारियों तथा तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों से उनके न्यायालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली और राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के लिए निर्देश दिया। उन्होंने राजस्व के दर्ज, निराकृत और लंबित प्रकरणों की समीक्षा के साथ ही तहसीलवार अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, भू राजस्व के बकाया के रूप में वसूली, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के लंबित प्रकरणों, भूमि त्रुटि सुधार के कार्य, भूमि बंटन, ऑनलाइन भुइयां पोर्टल में अपडेशन जैसे मामलों पर विस्तृत चर्चा कर समीक्षा की और सभी राजस्व अधिकारियों को आरबीसी 6/4 के प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इससे प्रभावित लोगों को मुआवजा प्रदान करने में किसी प्रकार की विलंब या कठिनाई नहीं होगी। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित 6 राजस्व निरीक्षकों पर गिरी नोटिस की गाज कलेक्टर श्री वर्मा ने अनाधिकृत रूप से बैठक में अनुपस्थित रहने पर 6 राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश दिये हैं और कहा हैं कि बिना कारण महती बैठक से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी।तहसीलदार, नायब तहसीलदार और भू-अभिलेख अधीक्षक को भी नोटिस अविवादित नामांतरण लंबित अधिक होने के कारण तहसीलदार खैरागढ़ एवं नायाब तहसीलदार जालबांधा, भू-अभिलेख अधीक्षक को सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने और सीमांकन प्रकरण के कार्य धीमा होने के कारण तहसीलदार गंडई को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। भू-अभिलेख अधीक्षक को माह में दो बार राजस्व निरीक्षकों एवं हल्का पटवारियों की बैठक लेने दिये निर्देश कलेक्टर श्री वर्मा ने खैरागढ़ राजस्व न्यायालय में प्रकरण अधिक लंबित होने के कारण अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जॉंच समिति गठित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुईंखदान रेणुका रात्रे, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।