अनिश्चितकालीन हड़ताल पर दस्तावेज लेखक व स्टाम्प विक्रेता

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अचल संपत्ति के क्रय-विक्रय की रजिस्ट्री के लिये शासन द्वारा जाये जा रहे नये नियम से दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प विक्रेताओं में बेरोजगारी की संभावना को देखते हुये नाराजगी बढ़ गई है। शासन के उक्त निर्णय से नाराज दस्तावेज लेखकों व स्टाम्प विक्रेताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है और मंगलवार को दूसरे दिन भी स्टांप विक्रेताओं की हड़ताल जारी रही। विक्रेताओं ने हड़ताल की जानकारी देते हुये जिलाधीश चंद्रकांत वर्मा सहित उप पंजीयक खैरागढ़ दिनेश रडके, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, टीआई खैरागढ़ जितेंद्र बंजारे को सौंपे ज्ञापन में दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडर संघ तहसील खैरागढ़ के संरक्षक सत्यनारायण सिंह, जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला सचिव ईश्वर वर्मा, चन्द्र प्रकाश सारथी, सुनील यादव सहित अन्य ने बताया है कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें ज्ञात हुआ है कि आगामी समय में एप के माध्यम से शासन द्वारा पेपर लेस, फेस लेस रजिस्ट्री कराने की तैयारी की जा रही है जिससे घर बैठे कोई भी व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री करा लेगा। उक्त निर्णय के बाद किसी भी व्यक्ति को दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी ऐसे में दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता बेरोजगार हो जायेंगे और उनके समक्ष परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। रोजी-रोटी छीने जाने के विरोध में प्रदेश संघ के निर्णय पश्चात 21 अक्टूबर से दस्तावेज लेखक व स्टाम्प वेंडर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गये हैं। इस बीच आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिये संघ ने खेद व्यक्त किया है।

Exit mobile version