अनियंत्रित होकर बस नाले में गिरी, बाल-बाल बचे यात्रीगण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पाटा विक्रमपुर मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। गनीमत कि बस में सवार सभी 9 यात्री सुरक्षित हैं। घटना मंगलवार की शाम 5:00 से 5:30 बजे के बीच घटी जब बस रोज की तरह डोंगरगढ़ से वापस आ रही थी और पाटा के पास अचानक बस का स्टीयरिंग लॉक हो गया और बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। यात्रियों की ओर से बताया जा रहा है कि इस बीच ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को नाले की ओर मोड़ दिया और बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी 9 यात्री सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गनीमत अगर बस पास के गहरे नाले में नहीं गिरी और बड़ा हादसा होने से बच गया।

Exit mobile version