अधिवक्ता संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने सुरेश, कांटे के मुकाबले में विजयी संदीप बने सचिव
सचिव, कोषाध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष पद के लिये हुआ चुनाव
शेष सभी पदों पर चुने गये निर्विरोध पदाधिकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अधिवक्ता संघ खैरागढ़ के चुनाव में सोमवार 27 मई को अधिवक्ता सुरेश ठाकुर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये वहीं चुनाव में सचिव संदीप दास वैष्णव, कोषाध्यक्ष भुनेश्वर वर्मा और महिला उपाध्यक्ष के रूप में प्रीति यादव ने जीत हासिल की. गौरतलब है कि खैरागढ़ अधिवक्ता संघ का बहुप्रतीक्षित चुनाव सोमवार 27 मई को संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम अध्यक्ष के रूप में सुरेश ठाकुर को निर्विरोध चुना गया वहीं उपाध्यक्ष के रूप में ठाकुर गिरीराज सिंह, सह सचिव अमर यादव, ग्रंथपाल विक्रम यदु और क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव के रूप में महेश साहू को भी निर्विरोध चुना गया वही 3 पद क्रमशः अधिवक्ता संघ के सचिव, कोषाध्यक्ष और महिला उपाध्यक्ष पद में आम सहमति नहीं बनने के कारण चुनाव किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव और सहायक चुनाव अधिकारी अधिवक्ता सर्वेश ओसवाल के मार्गदर्शन में हुये चुनाव में सचिव पद में कुल 55 वोट डाला गया जिसमें संदीप दास वैष्णव ने 31 वोट हासिल कर 7 वोट से अपने प्रतिद्वंदी रामकुमार जांगड़े को पराजित किया, रामकुमार को 24 वोट मिले. महिला उपाध्यक्ष पद के चुनाव में प्रीति यादव को 40 वोट मिला वहीं उनकी प्रतिद्वंदी साबरा सरधारिया को केवल 14 वोट से संतोष करना पड़ा तथा 1 वोट निरस्त भी हुआ, इस तरह प्रीति यादव ने 26 वोट से जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद के चुनाव में भुनेश्वर वर्मा को 41 वोट और उनके प्रतिद्वंदी योगेश चंदेल को 13 वोट वही 1 वोट निरस्त रहा, इस तरह भुनेश्वर वर्मा ने 28 से जीत हासिल की और कोषाध्यक्ष बने. चुनाव संपन्न होने के बाद अधिवक्ता संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने सुरेश ठाकुर और चुनाव में जीतकर आये अन्य पदाधिकारी एवं उनकी पूरी टीम को वरिष्ठ अधिवक्ता ठाकुर सुभाष सिंह, कमलाकांत पांडेय, बीडी सिंह, मिहिर झा, टीके चंदेल, विभाष सिंह, सुनील पांडेय, नीलांबर वर्मा, घम्मन साहू, शंकर यादव, नीरज झा, मनराखन देवांगन, कौशल कोसरे, सुबोध पाण्डेय, चंद्रशेखर वर्मा, सैय्यद अल्ताफ अली, राजीव चंद्राकर, शक्ति सिंह, ज्ञान दास बंजारे, सुरेश साहू, महेश साहू, सुरेंद्र चोपड़ा, विवेक कुर्रे व शत्रुहन वर्मा सहित अधिवक्ता संघ खैरागढ़ के समस्त सदस्यों ने बधाई देते हुये संघ के हित में हमेशा बेहतर काम करने की शुभकामनाएं दी है।