Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
टॉप न्यूज़राजनांदगांव

खैरागढ़ कांग्रेसी में फिर लग रहे हैं अंर्तकलह के सुर

शहर कांग्रेस अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का विधायक प्रतिनिधि पद से इस्तीफा

राजनीतिक गलियारे में विधायक से मतभेद व नाराजगी की हो रही चर्चा

पूर्व एल्डरमेन ने सोशल मीडिया में लिखा कल और इस्तीफा होने वाला है

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला निर्माण के बाद आसन्न उद्घाटन समारोह से ठीक पहले खैरागढ़ कांग्रेस में फिर से अंर्तकलह के सुर सुनाई देने लगे हैं. रविवार को अचानक खैरागढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ एवं खैरागढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी व पूर्व एल्डरमेन सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने विधायक प्रतिनिधि पद से लिखित में अपना इस्तीफा विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा को सौंप दिया है. दोनों वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के इस्तीफे के सामने आने के बाद यहां तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि विधायक से मतभेद व आपसी नाराजगी के कारण दोनों वरिष्ठ नेताओं ने विधायक प्रतिनिधि पद से अपना इस्तीफा दिया है. ज्ञात हो कि पखवाड़ेभर पहले ही विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने लगभग 60 से अधिक कांग्रेसी नेताओं को खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग विभागों में अपना प्रतिनिधि बनाया था जिसमें शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़ को नगर पालिका परिषद् खैरागढ़ में तथा सुरेन्द्र सिंह सोलंकी को राज् य भंडार निगम खैरागढ़ का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था. इस्तीफे के सामने आने के बाद कांग्रेस का अंर्तकलह खुलकर सामने आ गया है वहीं दूसरी ओर एक और नाराज कांग्रेसी नेता व पूर्व एल्डरमेन पूरन सारथी ने सोशल मीडिया में लिखा है कि कल और इस्तीफा होने वाला है मतलब अगर कांग्रेस नेता सारथी की बात सही निकली तो सोमवार को कांग्रेस के कुछ और प्रतिनिधि अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. बहरहाल विधायक ने दोनों नेताओं के इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया है और बताया जा रहा है कि कांग्रेस खेमे से नाराज प्रतिनिधियों को लुभाने-मनाने की जोड़-जुगत तेज हो गई है.

यह भी खबर पढ़े……….जिला उद्घाटन समारोह का आमंत्रण पत्र सामने आते ही शुरू हुआ विवाद

व्यक्तिगत कारणों से मैंने विधायक प्रतिनिधि पद से अपना इस्तीफा दिया है.
भीखमचंद छाजेड़, अध्यक्ष शहर कांग्रेस खैरागढ़

अपरिहार्य कारणों से मैं उक्त पद का निर्वहन करने में अपने आप को असमर्थ महसूस कर रहा था इसलिये मैंने त्यागपत्र दिया है.
सुरेन्द्र सिंह, पूर्व एल्डरमेन व कांग्रेस नेता

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page