18 वर्षीय युवक ने किया जहर का सेवन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. समीपस्थ ग्राम देवारीभाट निवासी 18 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की शाम तकरीबन 4:15 बजे जहर का सेवन कर लिया. हालांकि युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह युवक स्कूल गया हुआ था जहां से पढ़ाई पूरी कर शाम को घर आया और कुछ देर बाद जहर का सेवन कर लिया. युवक का नाम रूपलाल पिता शत्रुहन वर्मा बताया जा रहा है तथा कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है. परिजनों ने बताया कि युवक जहर सेवन के बाद बेहोश पड़ा हुआ था जिसे देखकर घर वालों ने 112 की मदद ली और बेहोश युवक को खैरागढ़ सिविल अस्पताल लाया जहां चिकित्कों ने उसका उपचार किया. खबर लिखे जाने तक युवक बेहोशी के हालत में था. युवक ने जहर का सेवन क्यों किया इसकी जानकारी परिजनों को भी नहीं है. युवक के प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है.
