अधिकारी जनता और प्रशासन के बीच दायित्व का बेहतर निर्वहन करें- डॉ.जगदीश सोनकर
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. कलेक्टर जगदीश सोनकर की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 19 जनवरी को आयोजित की गई. इस दौरान कलेक्टर ने शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को मिल सके इसके लिये अधिकारियों एवं जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही. मॉक एक्सरसाइज कर बचे हुये आवेदनों वन अधिकार पट्टा प्रदाय करने की गई कार्यवाही की समीक्षा हुई. सामाजिक संस्थाओं को प्रब्याजी 10 प्रतिशत राशि भू-बंटन सामाजिक भवनों के लिये प्राप्त आवेदन के संबंध में समय सीमा में कार्यवाही पूर्ण कर भू-बंटन प्रकरणों का निराकरण करने निर्देश दिया. प्राकृतिक आपदा से संबंधित प्रकरणों आरबीसी 6-4 आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृति जल्द से जल्द करने निर्देशित किया गया. चिटफंड निवेशकों में जमा की गई राशि का भुगतान करना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, सर्व तहसीलदारों को उक्त संबंध में कितने निवेशक राशि भुगतान के लिये शेष हैं इसकी जानकारी प्रस्तुत करने निर्देशित किया. सहारा इंडिया के निवेशकों को भुगतान सत्यापन सूची का गोशवारा प्रस्तुत करने कहा.
शालाओं में जाति प्रमाण पत्र आवेदनों का निराकरण शाला स्थानांतरण से पूर्व प्रदान करने कहा जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. राजस्व न्यायालयों में अविवादित नामातंरण, विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, भू-अर्जन के लंबित प्रकरण, समय-सीमा में निराकृत करने निर्देशित किया गया. ई-कोर्ट में न्यायालयवार दर्ज प्रकरणों, वृक्ष कटाई के लिये अनुमति, गिरदावरी की आनलाई एण्ट्री पूर्ण करने 31 जनवरी के पूर्ण एण्ट्री की समीक्षा की गई. समय-सीमा के बाहर के प्रकरणों में अनिवार्यत: कारण दर्ज कर अद्यतन करने तहसीलदारों को निर्देशित किया गया. पटवारियों को जिन ग्रामों में पदस्थ किया गया उन्हें अपने हल्कों में रहकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण में सहयोग करने निर्देशित किया. बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम खैरागढ़ प्रकाश राजपूत, एसडीएम गंडई रेणुका रात्रे, तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू, छुईखदान तहसीलदार नेहा धु्रव, नायब तहसीलदार जालबांधा नेहा विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार छुईखदान अमरदीप अंचल, सहायक भू अभिलेख अधीक्षक, अधीक्षक, सर्व राजस्व निरीक्षक व रीडर उपस्थित रहे.