Advertisement
KCG

अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति का नहीं चलेगा कोई बहाना, होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले के पीवीटीजी परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये जिला स्तरीय मेगा ईवेंट का आयोजन किया जाना है। उन्होंने शिविर के बेहतर क्रियान्वयन के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये वहीं इस मेगा ईवेंट के माध्यम से पीवीटीजी परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कही जिससे उनके जीवन में सुधार हो सके। शिविर के आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। आवेदनों के निराकरण में किसी भी तरह की लापरवाही या देरी के लिये संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अपने कार्यों के प्रति जिम्मेदार और जवाबदेह होना चाहिए और बैठक में अनुपस्थित रहने का उचित कारण होना चाहिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिकारियों की लापरवाही और अनुपस्थिति के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा और सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे, उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page