अतिक्रमित घास जमीन को खाली कराने खोंघा वासियों ने एसडीएम-तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम पंचायत एटीकसा के आश्रित ग्राम खोंघा के ग्रामीणों ने घास जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ग्रामीण चंद्रेश, शिवकुमार, बराती, प्रेमलाल, संजय, मनोहर, रामेश्वर, भूपेन्द्र, महेश, कीर्तन, धनाजी, देवराज, मोहित, बलराम, ठाकुर, ललित, भगवती, सरवन, टाकेश्वर सहित अन्य ने बताया कि गांव के घास जमीन पर गांव के ही निवासी दयाराम कामड़े ने अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया है जिसे ग्रामवासियों द्वारा खाली करने कहा गया लेकिन दयाराम ने जमीन खाली करने से मना कर दिया जिसके बाद एसडीएम, कलेक्टर सहित अधिकारियों को आवेदन देकर जमीन खाली कराने की मंाग की थी लेकिन उक्त संबंध में हल्का पटवारी भी जमीन का नापजोक करने गांव नहीं पहुंच रहा है और न ही जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय जमीन खाली कराने ग्रामीण प्रशासनिक विभागोंं का चक्कर काट रहे हैं लेकिन काम नहीं हो पा रहा है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से घास जमीन को खाली कराने की मांग की है.