अतिक्रमण हमने नहीं, जैन समाज ने किया है- उदयाचल संस्था की सफाई

सत्यमेव न्यूज राजनांदगांव. नगर निगम द्वारा शहर में अतिक्रमण और अवैध कब्जों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच हॉट बाजार क्षेत्र में एक सेवाभावी संस्था द्वारा कथित अतिक्रमण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले में उदयाचल सेवाभावी संस्था ने स्पष्टीकरण देते हुये कहा है कि अतिक्रमण का आरोप निराधार है, क्योंकि घेराबंदी संस्था की ओर से नहीं, बल्कि जैन समाज द्वारा की गई है। दरअसल दो दिन पूर्व एक समाचार प्रकाशित हुआ था जिसमें एक ओर अतिक्रमण पर नगर निगम का बुलडोजर चलने की बात कही गई थी, वहीं दूसरी ओर एक प्रतिष्ठित संस्था द्वारा अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उदयाचल संस्था के अशोक मोदी ने व्हाट्सऐप के माध्यम से बयान जारी कर स्पष्ट किया कि संस्था ने न तो कोई अवैध कब्जा किया है, न ही कोई टीन शेड लगाकर क्षेत्र की घेराबंदी की है। मोदी ने बताया कि वर्तमान में जैन समाज को चातुर्मास के आयोजन हेतु स्थान प्रदान किया गया है और घेराबंदी उन्हीं की ओर से की गई है। सूत्रों के अनुसार, यह घेराबंदी असामाजिक तत्वों की गतिविधियों जैसे बाउंड्री वॉल के पास मदिरापान को रोकने के उद्देश्य से की गई है। हॉट बाजार में स्थित जिस कलश का निर्माण उदयाचल संस्था द्वारा कराया गया था उसका उद्देश्य आमजन को पेयजल उपलब्ध कराना था। लेकिन स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अब तक न तो वहाँ से पानी मिला, और न ही जनसेवा का कोई कार्य दिखा उलटे उसके आसपास बड़ा क्षेत्र अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। इस मामले को लेकर नगर निगम द्वारा जांच किए जाने की जानकारी मिली है और जल्द ही संबंधित पक्ष को अतिक्रमण नोटिस जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।