अतिक्रमण हटाने सडक पर उतरा प्रशासन:नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर में अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिये नगर पालिका प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। संगीत नगरी के पुराना बस स्टैंड इलाके में दुकानों के आगे बने अवैध चबूतरों और अन्य बेजा कब्जा अतिक्रमण को हटाया गया है। इस दौरान नगर पालिका ने दुकानों के आगे बने चबूतरे हटाने के साथ-साथ अवैध रूप से लगने वाले फलों की रेहड़ियों को भी हटाया है और इस इलाके में मेन रोड पर लगने वाले गुपचुप ठेले और अन्य रेहड़ियों को कल तक हटाने की चेतावनी फुटकर दुकानदारों को दी गई है। अतिक्रमण हटाने को लेकर पालिका प्रशासन ने सॉफ्टर पर कहा है कि दुकानदार अगर बात नहीं मानेंगे तो पालिका पूरे दलबल के साथ नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। गौरतलब है कि पालिका प्रशासन ने दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिये कई बार नोटिस दिया था लेकिन दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद सोमवार की शाम पालिका के अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। अतिक्रमण के कारण चौक में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी और आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती थी। वाकई नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिये अतिक्रमण हटाना आवश्यक है और इस दिशा में स्थानीय प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई कर रही है नहीं तो स्थानीयता और राजनीतिक कारणों से हमेशा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आधी अधूरी रह जाती है, आने वाले दिनों में देखना होगा कि वाकई पालिका प्रशासन की कार्रवाई सार्थक होती है कि नहीं बहरहाल सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा की शासकीय छुट्टी के दिन पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी लगभग एक घंटे डटे रहे। मुख्य रूप से पुलिस प्रशासन के जिला यातायात प्रभारी शक्ति सिंह, नगर पालिका के निरीक्षक राजेश तिवारी, यातायात विभाग के एसआई सुरेश साहू, एसआई साहू, प्रधान आरक्षक गन्नू साहू, महा सिंह, पालिका प्रशासन से सुरेश महोबे, संजय यादव, बलराम यदु, शिव यदु, संजय यदु, अभिषेक यादव सहित कर्मचारी मौजूद थे।

Exit mobile version