अतरिया क्षेत्र में फिर कोरोना ने दी दस्तक

सप्ताह भर में तीन मामले आये सामने

सत्यमेव न्यूज़/बाजार अतरिया. लंबे अंतराल के बाद बाजार अतरिया में फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है. बीते कुछ माह से कोरोना संक्रमण के थमने के बाद लोग चिंता मुक्त हो गये थे लेकिन बारिश के मौसम में एक बार फिर बढ़ते कोरोना संक्रमण ने लोगों को चिंतित कर दिया है. बाजार अतरिया उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉ.मनीषा चंदेल से मिली जानकारी अनुसार सर्दी खांसी लक्षण वाले मरीजों का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं पाजिटिव आये मरीजों को राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल पेंड्री शिफ्ट किया गया है ताकि उन्हें बेहतर उपचार मिल सके. अब कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में किसी भी प्रकार का कोई भय नहीं दिख रहा है और न ही किसी प्रकार से गाइडलाइन का पालन हो रहा है. चेहरे से मास्क भी गायब हो गया है लेकिन मानसून सत्र प्रारंभ होते ही धीरे-धीरे फिर से कोरोना संक्रमण के मरीज दिखने लगे हैं. डॉ.मनीष ने लोगों को कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन का पालन करते हुए सावधानी बरतने के साथ ही सर्दी, बुखार व खांसी के लक्षण वाले मरीज को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर उपचार कराने की सलाह दी है.

Exit mobile version