अधिक दाम पर बेधड़क बेच रहे हैं अवैध शराब
सत्यमेव न्यूज़ बाजार अतरिया. क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शराबप्रेमियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुये कोचियों के द्वारा अधिक दाम पर धड़ल्ले से अवैध शराब बेची जा रही है। स्थानीय बाजार सहित आसपास के गांवों में इस काले धंधे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। खासकर सिंघौरी गांव में आदतन कोचिया के द्वारा खुलेआम शराब बेची जा रही है, जिससे ग्रामीणों के साथ खासकर युवा वर्ग इस समस्या का शिकार हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिंघौरी में न केवल अवैध शराब की बिक्री हो रही है बल्कि गांजा की बिक्री भी धड़ल्ले से की जा रही है। हालांकि मादक पदार्थ बिक्री मामले में पुलिस टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है परंतु इसका कोई असर अवैध बिक्री पर नहीं पड़ रहा है बल्कि पहले से कहीं अधिक बिक्री की जा रही है। अवैध शराब कोचियों द्वारा बेधड़क शराब बिक्री किये जाने से इसका शिकार न केवल बड़े-बुजुर्ग बल्कि युवा वर्ग भी हो रहे हैं जो अत्यंत ही चिंताजनक विषय है। नशे की इस लत से सामाजिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं वहीं परिवारों में कलह-क्लेष सहित आर्थिक संकट की स्थिति भी निर्मित हो रही है। ऐसे में स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस प्रशासन के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर जल्द रोक नहीं लगाया गया तो इस क्षेत्र की समस्याएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जायेगी जिसका शिकार देश का भविष्य कहे जाने वाले युवा और बच्चें होंगे।