अतरिया की पीटीआई शिक्षिका चार साल से गायब

मामला बाज़ार अतरिया हाई स्कूल का
ग्रामीण कलेक्टर से भी कर चुके है शिकायत
नहीं हुई अब तक कार्यवाही
अब रोड पर उतरने तैयारी कर रहे ग्रामीण
सत्यमेव न्यूज/बाज़ार अतरिया. हाई स्कूल की पीटीआई शिक्षिका चार साल से गायब केसीजी जिला मुख्यालय के खैरागढ़ ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाजार अतरिया के पीटीआई शिक्षिका पिछले चार साल से बिना किसी जानकारी के स्कूल से अनुपस्थित है. जानकारी के मुताबिक 7 फरवरी 2020 से स्कुल में अनुपस्थित बताया जा रहा है. इसकी शिकायत गांव के जागरूक युवाओ के द्वारा जुलाई 2023 में तात्कालिक कलेक्टर गोपाल वर्मा को की गई थी. जहा गोपाल वर्मा के द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वाशन मिला था. जिसके बाद तत्कालीन कलेक्टर गोपाल वर्मा ने तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.केव्ही राव को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया था. लेकिन 6 माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही का अता पता नहीं है.
जिले के सबसे बड़े गांव जहा के हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल में लगभग एक हजार बच्चे अध्ययनरत है. खेल को बढ़ावा देने के लिए यहाँ पीटीआई शिक्षिका की पदस्थापना की गई थी. लेकिन शिक्षिका के अनुपस्थिति के कारण यहाँ के खेल गतिविधि पूरी तरह से थम गया है. यहाँ के बच्चे स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेलो में भाग नहीं ले पा रहे है. इसका सीधा कारण है स्कुल प्रबंधन का इस विषय पर रूचि नहीं लेना. हैरानी बात यह है की प्रशानिक अधिकारियो के द्वारा ऐसे मामलो को संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही न करना. विभाग को पता है. पीटीआई शिक्षिका नो वर्क नो पेमेंट में हैं. लेकिन यहाँ पीटीआई शिक्षिका पदस्थ होना बताया जाता है. ब्लॉक के अधिकारियो का लगातार ट्रांसफर होने से मामला ठंडे बस्ते तक पहुंच जाता है. जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा कार्यालय से डायरेक्टर को पीटीआई शिक्षिका की जानकारी भेज दिया गया है. लेकिन कार्यवाही अभी तक शुन्य है. समय रहते यदि इस विषय पर कार्यवाही नहीं हुई तो स्कूली बच्चो का भविष्य अधर में रहेगा, ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं हुई तो रोड पर उतरने मजबूर होंगे, जिसकी जिम्दारी शासन प्रशासन का रहेगा.