सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ अंचल में सोमवार को अचानक हुई भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हो गया. सोमवार 19 सितंबर की दोपहर तकरीबन 1 बजे अचानक बारिश शुरू हुई जो एक घंटे तक लगातार बरसती रही. घंटेभर बाद बारिश कम तो हुई पर रूक-रूक बरसात जारी रहा जिससे लोगों का काम-काज काफी प्रभावित हुआ. रूक-रूक कर हुई बारिश शाम तकरीबन 6 बजे तेज हो गई, शाम के समय लगभग घंटेभर तक फिर से तेज बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल रहा. अचानक मौसम परिवर्तन के बाद क्षेत्र में हुई बारिश से लोग परेशान दिखे. अचानक मौसम परिवर्तन के बाद तेज हुई बारिश से दूसरी ओर नगर की सडक़ों में भी जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई वहीं नगर के विभिन्न वार्डों व गली-मोहल्लों मे भी बारिश का पानी भर गया जिससे लोगों को सहज यातायात व आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के दौरान कई मरतबे बिजली गुल की समस्या भी बनी रही. बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के कारण लोग परेशान हो गये थे, गर्मी से बचने कुलर-पंखे का सहारा ले रहे थे लेकिन अंचल में हुई बारिश से एक ओर क्षेत्रवासियों को गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया.
नदी-नाले का जल स्तर बढ़ा, खेत-खलिहान हुये लबालब
ज्ञात हो कि सोमवार को अचानक हुई तेज बारिश तथा दिनभर रूक-रूक कर हुई बरसात से नदी-नाले का जल स्तर बढ़ गया वहीं खेत-खलिहान भी लबालब हो गया है. मैदानी इलाके में हुई बारिश से नदियों में पर्याप्त पानी का भराव हो गया है वहीं तेज धूप से सूख रहे खेतों में भी अब पर्याप्त जल भराव हो गया है जिससे किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं. बता दे कि भादो माह के निकलने के बाद बारिश नहीं होने से खेतों का पानी भी सूख रहा था, सूखे से बचने किसान बोरवेल्स का सहारा ले रहे थे लेकिन सोमवार को हुई बारिश से एक बार फिर खेतों में जल भराव हो गया. बता दे कि अंचल में हुई बारिश धान फसल के साथ ही सोयाबीन के फसलों के लिये अमृत के समान है. वर्तमान में धान की हाईब्रिड फसलों में बालियां निकल रही है वहीं सोयाबीन का फसल भी लगभग तैयार होने लगा है ऐसे में बारिश का पानी फसलों के लिये फायदेमंद है. धान के साथ ही अन्य दलहनी फसलों के बेहतर विकास के लिये भी बारिश का पानी बेहतर साबित हो रहा है. तेज बारिश से टमाटर की फसल को थोड़ा नुकसान हो सकता है.