अचानकपुर में केसीजी जिला विषय पर हुआ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
50 स्कूलों के दो हजार से अधिक बच्चें हुये शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रत्येक शनिवार को सभी स्कूलों में बैग लेस डे मनाया जाता है जिसके तहत सभी छात्र-छात्राओं के लिये स्कूल में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती है. इसी कड़ी में छुईखदान ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अचानकपुर में केसीजी जिले के विषय पर जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में जिलेभर से लगभग 50 स्कूलों के 2 हजार से अधिक छात्र-छत्राओं ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के इतिहास, भूगोल, राजनीति, प्रमुख नदियों, पर्यटन एवं शिक्षा व साहित्य से संबंधित प्रश्न पूछे गये जिसमें जिले के कलेक्टर के नाम से लेकर इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, बैताल रानी घाटी, मंढीपखोल गुफा, नर्मदा का मेला, आमनेर-मुस्का-पिपरिया के संगम, मैकाल श्रेणी, डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी जी को लेकर प्रश्न पूछे गये. इसके साथ ही चंपाटोला जंगल सत्याग्रह, घटियारी के शिव मंदिर, कोडक़ा के प्राचीन महामाया मंदिर, कोड़ेगाँव के खंडेश्वर महादेव मंदिर सहित जिले के महत्वपूर्ण विषयों पर कुल 30 प्रश्न पूछे गये.
प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर छुईखदान ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला गाड़ाडीह की छात्रा वंदना ने 24 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं माध्यमिक स्तर पर खैरागढ़ ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बाजार अतरिया की डिंपल वर्मा एवं छुईखदान ब्लॉक के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला संडी की सेवती सिन्हा दोनों ने 29-29 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल छुईखदान की सानिया शेख 30 अंक के साथ पूरे जिले में प्रथम रही. उक्त प्रतियोगिता पन्नालाल जंघेल की अगुवाई में संपन्न हुआ.