Advertisement
राजनांदगांव

अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेसियों का एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अग्रिपथ योजना के खिलाफ डोंगरगढ़ विधानसभा में कांग्रेसियों का एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम के प्रभारी डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, अंतव्यवसायी के अध्यक्ष धनेश पटिला, जिला अध्यक्ष पदम कोठारी, वरिष्ठ कांग्रेसी शोभा राम बघेल, रजभान वर्मा, क्रांति बंजारे, संध्या देशपाण्डे, जिला महामंत्री पंकज बांधव, जिपं सदस्य हर्षिता बघेल, कोमल साहू, सेवादल जिला अध्यक्ष बबलू भाटिया, खैरागढ़ जनपद अध्यक्ष लीला प्रकाश मंडावी, रिंकू महोबिया की उपस्थिति में आंदोलन की शुरूआत की गई. इस दौरान डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छल है. केंद्र की मोदी सरकार बार-बार ऐसी योजना बनाती है जिससे जनता परेशान होती है.

चाहे किसानों के तीन काले कानून हो या नोटबंदी. केंद्र की इस अन्यायपूर्ण योजना का विरोध पूरे देशभर में हो रही है. कांग्रेस पार्टी इस योजना का पूरजोर विरोध करती है. जब तक यह योजना सरकार वापास नहीं लेती तब तक कंाग्रेस पार्टी इस लड़ाई को लड़ती रहेगी, चाहे सडक़ की लड़ाई क्यों न लडऩी पड़े. कार्यक्रम को धनेश पटिला ने संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र की मोदी सरकार युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर रही है. झूठे सपने दिखाकर देश के लोगों को मुसीबत में डालना केंद्र सरकार की आदत बन गई है. इस अवसर पर रतन यादव, सुरेश सिन्हा, संजीव गोमस्ता, पुष्पा वर्मा, कमलेश सिंह, बबलू भाटिया, शिशुपाल भारती, उमेन्द्र वर्मा, चंद्रेश वर्मा, दुर्गेश द्विवेदी, लता साहू, हंसा सिन्हा, सौरभ वैष्णव, चंद्रेश यदु, राजू राजपूत, कमलेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ विधानसभा संगठन के पदाधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, जोन, सेक्टर व बूथ अध्यक्ष सहित युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page