Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

अंबेडकर चौक में 51 फीट की जगह 101 फीट तिरंगा फहराने सांसद से की मांग

सत्यमेव/न्यूज़ खैरागढ. नगर की एकमात्र गरिमा स्थली अंबेडकर चौक में नागरिक एकता मंच द्वारा विगत वर्ष 2021 से नगर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर लोगों में देशभक्ति का जज़्बा बढ़ाने 51 फीट ऊँचा तिरंगा ध्वज फहराया जा रहा है. समिति द्वारा स्वयं सेवकों की सहभागिता से राशि एकत्रित कर दोनों राष्ट्रीय पर्व (गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस) में कुल 11 दिनों तक दिन और रात में शासकीय नियमों का पालन करते हुए उचित प्रकाश व्यवस्था में तिरंगा ध्वज फहराया जाता है. नागरिक एकता मंच समिति के सदस्यों द्वारा बड़े शहरों की तर्ज पर अंबेडकर चौक में 101 फीट ऊँचा तिरंगा ध्वज फहराने की मांग लेकर 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के मुख्य समारोह के अतिथि रहे सांसद संतोष पांडे से मुलाकात की। जिससे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर संगीत नगरी का गौरव और बढ़ाया जा सके। इस दौरान समिति के संचालक मंडल प्रमुख उत्तम बागडे ने हमर खैरागढ़ हमर तिरंगा का बैच लगाकर सांसद का सम्मान किया जिसके पश्चात समिति के प्रमुख सदस्य विनोद रजक ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को एशिया का प्रथम विश्वविद्यालय का दर्जा होने व खैरागढ़ को संगीत तथा कला का तीर्थ स्थल बताते हुये यहाँ की भव्यता बढ़ाने के साथ ही खैरागढ़ पहुँचने वाले मुख्य मार्गों जिसमें राजनांदगांव, कवर्धा, लाँजी, दुर्ग व रायपुर मार्ग में नगर प्रवेश द्वार को कला व संगीत का भाव प्रकट करते हुये सुंदर बनाये जाने की बात भी कही। इसके साथ ही अंबेडकर चौक में बने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार की भी भव्यता बढ़ाते हुये प्रवेश द्वार से मुख्य द्वार तक कला व संगीत की विशिष्ट पहचान बढ़ाने वाली स्वागत मूर्तियाँ लगाने की माँग भी की गई। इस अवसर पर उत्तम कुमार बागड़े, समसुल होदा खान, उमेंद पटेल, नितेश जैन, गोविंद सोनी, सूरज देवांगन, मंगल सारथी, अमीन मेमन, विनोद रजक, हेमंत कुमार ब्रम्हभट्ट व रमेश यदु सहित समिति के सदस्य उपस्तिथ रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page