अंबेडकर चौक में रसोइया संघ का तीन दिवसीय धरना शुरू

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मानदेय वृद्धि और स्थायीकरण की मांग को लेकर रसोइया संघ ने खैरागढ़ के अंबेडकर चौक में तीन दिवसीय धरना शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहीं महिला रसोइयों ने आरोप लगाया कि सरकार ने चुनाव से पहले मानदेय बढ़ाने का वादा किया था लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। रसोइयों का कहना है कि उन्हें मात्र ₹2000–₹2500 मासिक मानदेय दिया जा रहा है जो न्यूनतम मजदूरी से भी कम है। संघ की मांग है कि मानदेय ₹18,000 किया जाए और नियमित कर्मचारियों जैसी सुविधाएं दी जाएं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। संघ के जिला अध्यक्ष टीकम कोठले ने कहा कि शासन को संवेदनापूर्वक हमारे मांगों के बारे में विचार करना चाहिए और इसे शीघ्र ही पूरा करना चाहिए। बहरहाल धरने में सैकड़ों महिला रसोइयों ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Exit mobile version