शाम होते ही मौसम बदला बारिश के साथ ओले भी गिरे
रबी फसलों सहित हरी साग भजियों और आम, केला और पपीता आदि फसल को नुकसान
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने से खैरागढ़ से छुईखदान मुख्य मार्ग में ग्राम ढीमरीन कुआँ में विशाल वृक्ष गिरने से खैरागढ़-कवर्धा मुख्य स्टेट हाईवे घंटे भर जाम रहा. सोमवार की शाम सूर्यास्त होते ही क्षेत्र में तेज आंधी चली और बारिश के साथ ओले भी गिरे जिसके कारण खैरागढ़ से छुईखदान स्टेट हाईवे में ढीमरीन कुआं के आगे टेकापार मोड़ के पास विशाल पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने की वजह से स्टेट हाईवे जाम हो गया. यात्री बस और निजी वाहन इस जाम में फंस गये इसके बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने पेड़ को रास्ता से हटाया तब कहीं जाकर यातायात व्यवस्था बहाल हो पायी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को क्षेत्र में अंधड़ के साथ बारिश तो हुई ओले भी गिरे. अंदर चलने के दौरान हवा के तेज बहाव के कारण जिले में जनजीवन असामान्य हो गया. क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से तेज हवाएं और हल्की-मध्यम बारिश हो रही है. इसकी वजह से बार-बार खैरागढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में विद्युत व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. जलवायु परिवर्तन के कारण असमय हो रही बारिश, ओले और अंधड़ के चलते क्षेत्र में फसलों को भी भारी नुकसान का अंदेशा है. बताया जा रहा है कि खेतों में रबी फसलों के अलावा हरी साग सब्जियों और वर्तमान में आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है वहीं इन दोनों खैरागढ़ जिले में बहुतायात में ली जाने वाली फसल केला और पपीता सहित बैगन और टमाटर की फसल को भी नुकसान का अंदेशा है.
मौसम में हुये बदलाव के कारण वर्तमान में चने की फसल को नुकसान का अधिक अंदेशा है, खेतों में खड़ी व पकी हुई गेहूं की फसल को भी नुकसान हो सकता है, शेष फसलों को नुकसान का अंदेशा नहीं है.
राजकुमार सोलंकी, सहायक संचालक कृषि, केसीजी
अंधड़, बारिश व ओले के कारण केला व पपीता की फसल को अधिक नुकसान का अंदेशा है, शेष मौसमी फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है.
रविंद्र मेहरा, सहायक संचालक उद्यानिकी, केसीजी