अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासन के निर्देश व कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में जिला स्तरीय खेलकूद, सांस्कृतिक एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित दिव्यांगजनों का सम्मान किया गया और शासन की योजनाओं से लाभाविंत भी किया गया। संचालक समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति समुदाय में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने समान अवसर व अधिकार प्रदान करने तथा इनके सामर्थ्य से परिचित कराने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापित घम्मन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चन्द्राकर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।