Advertisement
राजनांदगांव

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों को ट्राई सायकल सहित सामग्री वितरित

आयोजन में शामिल हुये 200 से अधिक दिव्यांग

उपस्थित दिव्यांगों को प्रदान किया गया चेक

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर शनिवार 3 दिसम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग दिवस मनाया गया जहां उपस्थित दिव्यांगों को ट्राई सायकल सहित चेक प्रदान किया गया. इस दौरान जिलेभर से लगभग 200 से अधिक दिव्यांगजन मौजूद रहे. उपस्थित दिव्यांग तिजऊ पटेल ग्राम आमाघाट कादा व कुंभकरण वर्मा को 50-50 हजार रूपये तथा उमेश कुमार वर्मा व सचिन कुमार भगत धरमपुरा को 1-1 लाख का चेक प्रदान किया गया. इसी तरह चिंतादास, ज्ञान दास को नि:शुल्क ट्राई सायकल तथा मोहनी, आशिक, बैशाखी व यशोदा को व्हील चेयर प्रदान किया गया. शत्रुहन, गिरधर मेरावी, श्रवण को मोटर सायकल व खेमराम को श्रवण यंत्र तथा धरमराज, रामकिशन को बैसाखी दिया गया.

इस दौरान परिसर में प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां अस्थि बाधित संवर्ग से कुसी दौड़ बालक वर्ग में लवकुमार प्रथम स्थान, छनेश्वर वर्मा द्वितीय, बालिक वर्ग में सीमा नेताम प्रथम व मनीष पटेल द्वितीय, श्रवण बाधित वर्ग से कुर्सी दौड़ में योगश्वरी प्रथम व सोनम साहू द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में ममता साहू प्रथम, सोनम साहू द्वितीय, गोला फेक में नगीना प्रथम, सोनम साहू द्वितीय, दृष्टि बाधित संवर्ग से मटका फोड़ में प्रिंस प्रथम, ईक्लेश्वर द्वितीय, बालिक वर्ग में शाल जंघेल प्रथम, 25 मीटर दौड़ में टोकेन्द्र प्रथम, प्रिंस द्वितीय, बालिका वर्ग में शालू जघेल प्रथम, बौद्धिक दिव्यांग बुक बैलेंसिंग में डोगेश्वर प्रथम, तरूण द्वितीय, बालिका वर्ग में वाणी प्रथम, वैशाली द्वितीय, नीबू चम्मच दौड़ में लक्ष्य प्रथम, डोगेश्वर द्वितीय, बालिक वर्ग में योगेश्वरी प्रथम, वाणी द्वितीय, एकल नृत्य में भुनेश्वरी सोनी प्रथम, मीनषा पटेल द्वितीय, बौद्धिक साफ्ट बॉल में बालक वर्ग से याद राम प्रथम, लक्ष्य द्वितीय, बालिका वर्ग में वाणी प्रथम व योगेश्वरी द्वितीय स्थान पर रही. कार्यक्रम में सयुंक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, युवा मितान जिला समन्वयक मयूरी सिंह, बीआरसी छुईखदान सुजीत सिंह चौहान, बीआरपी छुईखदान श्रीमती आरती यादव, प्रवीण कुमार रामटेके, आशुतोष महोबिया, कन्हैया पटेल पीटीआई, ताजू खान, गौरी पीटीआई गण्डई, बोधन देवांगन, समाज कल्याण विभाग से एमआरडब्ल्यू वेदराम भारती, घनश्याम शर्मा, प्रमोद चौधरी, अशोक तिवारी व राम अवतार साहू सम्मिलित हुये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page