Advertisement
पॉलिटिक्स

अंतर्कलह: पालिका के नेता प्रतिपक्ष अजय जैन को भाजपा संगठन ने हटाया, रूपेन्द्र रजक को मिली जिम्मेदारी

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका में विपक्ष की भूमिका में बैठी भाजपा ने एक बड़ा रद्दोबदल करते हुए अपने नेता प्रतिपक्ष को हटाकर नई नियुक्ति की है. सोमवार देर रात नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष व नगर में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले गोल बाजार वार्ड क्र.07 के तेजतर्रार पार्षद अजय जैन को हटा दिया है. जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने इस संबंध में कार्यवाही करते हुये श्री जैन के स्थान पर वार्ड क्रमांक 11 किल्लापारा के वरिष्ठ भाजपा पार्षद रूपेंद्र रजक को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. सोमवार को अटल जयंती के अवसर पर नगर पालिका में कार्यक्रम आयोजित था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मौजूद थे अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा को करनी थी लेकिन विरोध स्वरूप वो नहीं पहुंचें. विशिष्ट अतिथि के रूप में. मंडल भाजपा अध्यक्ष विनय देवांगन, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष और पार्टी के महामंत्री रामधार रजक, पूर्व मंडल अध्यक्ष व तुरकारी पारा के पार्षद पति विकेश गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष व पार्षद पति कमलेश कोठले मौजूद थे. कार्यक्रम के पहले नेता प्रतिपक्ष अजय व सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता ने आमंत्रण में उनका नाम न होने पर सीएमओ से नाराजगी जाहिर की थी, जिसके बाद देर रात नेता प्रतिपक्ष अजय जैन को हटा दिया गया हैं, भाजपा संगठन की उक्त कार्रवाई को लेकर मंगलवार दिनभर अलग-अलग तरह की चर्चाओं का बाजार नगर सहित जिले की राजनीत में गर्म रहा. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही भाजपा संगठन में अंतर्कलह का दौर चल रहा है. श्री जैन को हटाने के पीछे अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही हैं, बहरहाल नेता प्रतिपक्ष रहे अजय जैन ने कहा है कि पार्टी संगठन ने कुछ सोच समझ कर ही निर्णय लिया होगा, पार्टी की तरफ से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका मैं निर्वहन करूंगा, दूसरी और नेता प्रतिपक्ष बने रूपेंद्र रजक ने पार्टी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि वे नेता प्रतिपक्ष के रूप में अपने वरिष्ठ नेता विक्रांत सिंह के मार्गदर्शन में ईमानदारी से अपने दायित्वों के निर्वहन का प्रयास करेंगे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page