अंतत: वरिष्ठ करारोपण अधिकारी चित्रदत्त दुबे को मिला खैरागढ़ जनपद सीईओ का प्रभार

लगातार मांग के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ जनपद पंचायत में सीईओ रोशनी भगत टोप्पो की वापसी के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर सीईओ का प्रभार अशोक कुमार साव को सीईओ का प्रभार सौंपा गया था परंतु छग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश पश्चात अशोक कुमार साव का स्थानांतरण जनपद पंचायत दुर्ग हो जाने के बाद खैरागढ़ जनपद सीईओ का संपूर्ण प्रभार वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी चित्रदत्त दुबे को सौंपा गया है. कार्यालय कलेक्टर जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के द्वारा आदेश जारी किया गया है.

जिसमें बताया गया है कि कार्यालय कलेक्टर राजनांदगांव के आदेश के तहत श्रीमती रोशनी भगत टोप्पो सीईओ राजनांदगांव को जनपद पंचायत खैरागढ़ का प्रभार सौंपा गया है परंतु रोशनी भगत टोप्पो आज पर्यन्त तक कार्य में उपस्थित नहीं हुई है. आंतरिक प्रशासनिक व्यवस्था के तहत अशोक कुमार साव वि.वि.अधि. जनपद पंचायत खैरागढ़ को सीईओ का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया था. छग शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश के तहत अशोक कुमार साव का स्थानांतरण जनपद पंचायत दुर्ग हो जाने के कारण कार्यालयीन आदेश में संशोधन करते हुये आगामी आदेश पर्यन्त तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ का संपूर्ण प्रभार चित्रदत्त दुबे को सौंपा जाता है.

Exit mobile version