अंचल में सद्भावनापूर्वक मनाया गया होली का पर्व

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ. नगर सहित समूचे अंचल में होली का त्यौहार इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ सद्भावनापूर्वक मनाया गया. मंगलवार को होलिका दहन के बाद दूसरे दिन बुधवार को रंगोत्सव की नगर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम मची रही. रंग-बिरंगे गुलाल के साथ होली के रंग में समूचा अंचल सराबोर रहा जिसकी खुमारी दूसरे दिन गुरूवार को भी देखने को मिली. हिन्दू रीति अनुसार श्रद्धापूर्वक होलिका की आहूति देकर पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान लोगों ने अपने इष्ट फलों की प्राप्ति के लिये होलिका भ्रमण कर श्रीफल आदि पूजन सामग्रियां भेंट की. प्रशासनिक आदेश के चलते मध्यरात्रि से पहले होलिका दहन का कार्यक्रम पूर्ण कर लिया गया जिसके बाद दूसरे दिन धुलेड़ी पर अंचल के बच् चें, बूढ़ें, युवाओं तथा महिलाओं ने जमकर होली मनाई. लोग आपस में मिलकर एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दिये वहीं अपने-अपने घरों में बने व्यंजनों का भी लुत्फ भी उठाये. होली पर्व के दिन सुबह से बच् चें हाथ में पिचकारी लेकर गली-गली घूमते नजर आये वहीं युवा गुलाल से सराबोर होकर फाग गीतों में मचलते दिखे. होली के दिन पारंपरिक रूप से फाल्गुन के उन्माद को व्यक्त करने वाले फाग गीतों की टोलियों में निकले युवाओं ने नगाड़ों की धुन के साथ शमां बांधा. होली की खुमारी तीन दिनों तक लगातार देखने को मिली जिसके चलते शासकीय दफ्तरों में सन्नाटा पसरा रहा.

जिला निर्माण के बाद रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जिला निर्माण के बाद यह पहली होली थी जब होली त्यौहार के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस के जवानों की तगड़ी सुरक्षा देखने को मिली और यही वजह है कि होली में कोई भी अप्रिय घटना अथवा वारदात नहीं हुई. गौरतलब है कि एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश के बाद नगर के सभी चौक-चौराहों सहित ग्रामीण अंचल में भी पुलिस के जवान शांति व्यवस्था बनाने जुटे रहे वहीं दिन के साथ ही रात में भी पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रही, जिला पुलिस सहित सभी थाना क्षेत्रों में पदस्थ पुलिस के जवानों ने होली पर्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी और आमजनों की मदद के लिये भी तत्पर दिखे. होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था सराहनीय रही.

Exit mobile version