अंचल में श्रद्धापूर्वक मना गौरा-गौरी का पर्व


मातर तिहार को लेकर ग्रामीण इलाकों में छलका उत्साह
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले के नगरी इलाकों सहित ग्रामीण अंचल में दीपावली के अवसर पर मनाया जाने वाला पारंपरिक गौरी गौरा पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया. दीवाली में खासतौर पर माता लक्ष्मी की मनोहारी प्रतिमाएं स्थापित कर लोगों ने उन्हें श्रद्धापूर्वक विसर्जित किया. इससे पहले ही ग्रामीण परिवेश में जगह-जगह मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना की गई, जो दीवाली के दूसरे दिन तक अनवरत चलती रही. बुधवार को गोवर्धन पूजा की क्षेत्र में धूम रही. लोगों ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर गौधन की विधिवत पूजा अर्चना की और उन्हें भोग लगाया साथ ही क्षेत्र में लोगों ने परम्परानुसार गौरी गौरा पूजन कर सुआ गीत के साथ उन्हें विदाई दी. नगर सहित ग्रामीण इलाकों में इस अवसर पर चौक चौराहा में स्थापित दाई के चौरा में लोग सुबह से जुटते रहे और परंपरा अनुसार गौरा स्वरूप भगवान शंकर तथा पार्वती स्वरूप गौरी माता की पूजा अर्चना देर शाम तक चलती रही. इसी दिन खासतौर पर सर्व यादव समाज के लोगों ने मातर पर्व मनाया और विसर्जन का दौर देर रात तक चलता रहा.