Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

अंचल में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, अब बढऩे लगी गरम कपड़ों की मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देवउठनी का त्यौहार खत्म होते ही अब अंचल में गुलाबी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी हैं. बीते कुछ दिनों में पारा सामान्य से 4-5 डिग्री तक गिर गया है. अचानक पारा गिरने से अंचल में ठंड ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है. ठंड की आमद के साथ ही अलसुबह सैर सपाटे के लिये लोगों की भीड़ भी घर से निकल रही है. सुबल मुख्य मार्गों सहित गार्डन में मॉर्निंग वॉक करने तथा एक्सरसाइज करने लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. सुबह तथा शाम के समय ठंड से बचने लोग अलाव जलाना शुरू कर दिये हैं. दूसरी ओर ठंड का इंतजार कर रहे किसानों को ठंड बढऩे से राहत महसूस हो रही हैं.

ठंड का मौसम शुरू होते ही अब गर्म कपड़ों की भी मांग बढऩे लगी है. कपड़ा दुकानों में तरह-तरह के डिजाईन वाले स्वेटर बिकने शुरू हो गये हैं वहीं मुख्य मार्ग के किनारे भी गर्म कपड़े बेचने व्यापारियों की भीड़ देखने को मिल रही है जहां अलग-अलग व्हेरायटी के स्वेटर, शॉल तथा कम्बल व्यापारियों द्वारा विक्रय किया जा रहा है. एक ओर गुलाबी ठंड की दस्तक से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी ओर मौसमी बीमारियां सर्दी, खांसी, बुखार के साथ वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है. ठंड के कारण बच् चों में मौसमी बीमारियों का असर अधिक देखने को मिल रहा है.

खेती-किसानी के काम में आयी तेजी

गुलाबी ठंड की दस्तक के बाद अब अंचल में खेती-किसानी के काम में भी तेजी आयी है. धान सहित अन्य दलहनी फसल पककर तैयार हो गया है जिसकी कटाई कार्य में किसान जुट गये हैं. सुबह से धान कटाई तथा मिंजाई करने किसान खेतों में पहुंच रहे हैं लेकिन दोपहर की धूप अब भी गर्मी का एहसास दिला रही है. वर्तमान में धान मिंजाई का कार्य प्रगति की ओर है वहीं 01 नवंबर से धान खरीदी शुरू होते ही किसान अब धान बेचना भी शुरू कर दिये हैं. ठंड की दस्तक के बाद अब कई किसान रबी फसल की बोआई भी शुरू कर दिये हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page