अंको का खेल खिलाने वाला आरोपी सट्टा पट्टी के साथ गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुलिस द्वारा अवैध जुआ सट्टा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार रेड कारवाई कर जुआ सट्टा खेलाने वाले पर लगातार कारवाई कर रही हैं. पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के द्वारा गठित साइबर टीम को मुखबिर की सूचना पर रेड कारवाई किया गया जिसमें मौके पर अंको का खेल खिलाने वाला आरोपी सट्टा पट्टी लिखते 3 आरोपी पकड़े गए. जिसमें शाहिल खान पिता समद खान उम्र 25 वर्ष सट्टा पट्टी के साथ नगद 1040 रूपयें व आरोपी स्वपनिल चंद्राकर पिता अशोक चंद्राकर उम्र 30 वर्ष के पास सट्टा पट्टी के साथ नगद 1600 रूपयें तथा आरोपी रूपचंद यादव पिता उत्तम यादव उम्र 20 वर्ष के पास सट्टा पट्टी के साथ नगद 580 रूपये जप्त किया गया. आरोपी के विरूद्ध जुआ एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपी को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया.

