होली में शांति व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने पैदल मार्च कर दी हिदायत

खैरागढ़ में एक साथ नजर आये जिले भर के पुलिस अधिकारी

एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में हो रही पेट्रोलिंग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. होली के पावन पर्व में पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुये पैदल मार्च निकाल गया वहीं जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाकर सतत निगरानी रखी जा रही हैं. ज्ञात हो कि एसपी सुश्री अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन, एएसपी नेहा पाण्डेय के नेतृत्व में डीएसपी लालचंद मोहले, उप पु.अधि. राजेश कुमार साहू एवं खैरागढ़ टीआई राजेश देवदास, जितेन्द्र बंजारे टीआई छुईखदान, अनिल शर्मा टीआई गंडई, कोमल नेताम टीआई बकरकट्टा, एसआई राम वर्मा थाना प्रभारी ठेलकाडीह, एसआई रामनरेश यादव थाना प्रभारी साल्हेवारा, दिनेश पुरैना चौकी प्रभारी जालबांधा, एसआई कृष्ण कुमार बघेल थाना प्रभारी गातापार के एवं अन्य पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले भर में पेट्रोलिंग कर निरीक्षण किया.

सर्वप्रथम जय स्तंभ चैक से गोलबाजा बाजार से बख्शी मार्ग होते हुए ईतवारी बााजार का पैदल मार्च किया तथा चैक चैराहों में बेतरतीब लगे रंग-गुलाल के दुकानदारो केा व्यवस्थित तरिके से दुकान लगाने एवं यातायात नियमों का पालने करने का समझाईश दिया गया और आमजनो को यातायात नियमो के पालन करने एवं तीन सवारी वाहन नही चालाने तथा शराब सेवन न करने, किसी प्रकार के घटना घटित होने पर तत्काल सूचित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराये गये. एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डेय स्वयं पैदल चलकर पूरे केसीजी जिला स्टाफ के साथ जिला भ्रमण कर चौक चैराहों में लगे रंग-गुलाल के दुकानो का निरीक्षण किया तथा किसी प्रकार के मुखौटो का लगाने व बिक्री न करने को समझाई दी. संज्ञेय वारदातों से बचने और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए शराब सेवन न करना, ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने एवं बेवहज हुड़दंग न करने तथा किसी के उपर जबरदस्ती रंग न लगाने को समझाईश भी दी गई. जिला केसीजी के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुख्य चैक चैराहो में जवान की एहतियातन तैनाती भी की गई है.

Exit mobile version