होली में पारिवारिक विवाद: पति ने शराब के नशे में पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

घटना साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर की
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. होली में हुये एक मामूली पारिवारिक विवाद ने हत्याकांड का रूप धारण कर लिया। भरे होली के त्यौहार में पति ने शराब के नशे में पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना साल्हेवारा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार केसीजी जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्र में होली की रात नशे में धुत्त पति की पत्नी से पारिवारिक विवाद हो गया और मामूली विवाद ने उस वक्त भयावह रूप धारण कर लिया जब शराब के नशे में धुत्त पति ने डंडे से पत्नी के सीने में ताबड़तोड़ कई वार कर डाला जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। इस लोमहर्षक घटना को अंजाम देकर आरोपी पति फरार हो गया है वहीं मामले की जानकारी के बाद पुलिस आरोपी पति की सरगर्मी से तलाश कर रही है। ज्ञात हो कि यह दर्दनाक घटना 14 मार्च को होली के दिन की है जब दिनभर होली खेलने के बाद शाम को ग्राम लालपुर निवासी मांगीलाल बैगा उम्र 33 वर्ष अपनी पत्नि कुमरिया बाई उम्र 25 वर्ष के बीच किसी पारिवारिक मसले को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते नशे के हालत में पति ने डंडे से पत्नी के सीने में प्राणघातक कई वार किया जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। आरोपी व मृतिका दंपत्ति के तीन बच्चे हैं जिनका इस हत्याकांड के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस आरोपी की खोजबीन के लिये सरगर्मी से पतासाजी में जुटी हुई है। मामले में गंडई एसडीओपी श्रीमती आशारानी ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाले फरार आरोपी की तलाश की जा रही है वह जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।