होली में जमकर बिकी अवैध व नकली महुआ शराब

खैरागढ़. उदयपुर क्षेत्र के प्रमुख ग्रामों में प्रतिदिन सैकड़ों पेटी शराब अवैध रूप से खुलेआम बिक रही है। आबकारी विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली से अवैध रूप से नकली महुआ शराब भी अब बिक रही है जिस पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोर्चा भी खोल रखा है उसके बावजूद भी आबकारी और पुलिस विभाग कार्यवाही नहीं कर रही है। ग्राम बुंदेली, उदयपुर, कोटरा, बोरई, सुराडबरी, पद्मावतीपुर व शाखा में अवैध रूप से देशी व अंग्रेजी शराब खुलेआम बिक रहा है। साथ ही ग्राम खपरी दरबार व गभरा में हजारों लीटर नकली महुआ का शराब निकालकर खुलेआम धड़ल्ले से बेचा जा रहा है जिस पर पुलिस और आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर रही है। होली त्योहार में हुड़दंगियों व नशाखोरों के हुड़दंग से बचने के लिए शासन के द्वारा 14 मार्च को सरकारी शराब दुकान को शुष्क दिवस घोषित कर बंद कर दिया गया है परंतु अवैध कारोबारियों के द्वारा इसी सरकारी शराब दुकानों से सैकड़ों पेटी शराब निकालकर आसानी से शराब पर प्रेमियों को ऊंचे दाम पर बेचा गया। शासकीय शराब दुकान के पिछले एक सप्ताह की फुटेज को खंगालने से अवैध कारोबारियों सभी जानकारी मिलेगी। अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्राम पंचायत उदयपुर सरपंच प्रतिनिधि संतोष कोसरे ने कहा कि ग्राम खैरी में शराबबंदी करने का निर्णय लिया गया है अगर कोई शराब बेचता है तो उसके ऊपर कार्रवाई करने के लिए ग्राम पंचायत शिकायत दर्ज कराएगी।

Exit mobile version