वृद्ध महिला का आभूषण लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

लगभग 35 हजार के आभूषण बरामद
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. वृद्ध महिला का आभूषण लूटने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। ज्ञात हो कि प्रार्थी पिताम्बार पिता परदेशी निषाद उम्र 45 साल निवासी ग्राम खुड़मुड़ी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 सितंबर को उसकी मां सुरूज बाई परसा खेत में सब्जी भाजी रखने गई थी उसी समय करीबन 3ः30 बजे गांव का ही रहने वाला गणेश्वर चेलक अकेले पहुंचकर उसकी मां के साथ मारपीट कर गले में पहने एक नग चांदी की सुतीया कीमत 12 हजार, एक जोड़ी सोने की खिनवा कीमत 21 हजार वएक नग सोने की फुल्ली कीमत 2000 रूपये जुमला कीमत 35 हजार रूपये लूटकर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में धारा 309 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मामले में एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी श्रीमती नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी गणेश्वर चेलक पिता सुखदेव चेलक निवासी ग्राम खुड़मुड़ी को हिरासत में लेकर जेवरात को बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि असुवन वर्मा, आरक्षक अख्तर बेग मिर्जा, शिशुपाल साहू, रामेश्वर जंघेल, सुशील साय पैंकरा व प्रकाश सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।