हेराल्ड केस मामले में युवक कांग्रेसियों ने पीएम का फूंका पुतला

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से पूछताछ कर उन्हें बेवजह परेशान किये जाने को लेकर युवक कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया. बुधवार 27 जुलाई को नगर के आंबेडकर चौक में बड़ी संख्या में उपस्थित युवक कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के विरोध में नारा लगाते हुये उनका पुतला दहन किया. इस दौरान युवक कांग्रेसियों ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर ईडी द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है वहीं युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास के साथ नई दिल् ली पुलिस के द्वारा दुव्र्यवहार किया गया जिसके विरोध में पीएम नरेन्द्र मोदी के तानाशाही रवैय्ये के चलते युव कांग्रेसियों ने उनका पुतला दहन किया. इस दौरान पार्षद दीपक देवांगन, यतेन्द्रजीत सिंह, नदीम मेमन, सोनू ढीमर, दयालु वर्मा, नसीमा मेमन, श्रद्धा अग्रवाल, मयूरी सिंह, राजा सोलंकी, पूजा धुर्वे, खुमेश रजक, मानव झा, अक्षय उसारे, मनीष सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी उपस्थित थे.
