हुनर झोला कार्यक्रम तहतआयोजित हुई प्रदर्शनी
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. निर्माण कर विभिन्न शालाओं में इसका प्रदर्शन किया जा रहा है. हुनर के झोला प्रदर्शनीको लेकर जिले से चयनित शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के सहायक संचालक डॉ एम सुधीश, प्रकोष्ठ प्रभारी राजकुमार चाफेकर के निर्देशन में गणित एवं विज्ञान विषय को बढ़ावा देने के साथ बच्चों में वैज्ञानिक क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमे शिक्षण सामग्री के निर्माण से पहले कुछ शालाओ में जाकर वहाँ के शिक्षकों से चर्चा करना, सहायक सामग्री निर्माण बाद 10 शालाओं में गणित और विज्ञान के टीएलएम का प्रदर्शन कर उसके निर्माण के संबंध में चर्चा किया जा रहा है. शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी टीएलएम लर्निंग आउटकम पर आधारित है और आसपास उपलब्ध वस्तुओं से बनाया गया है. विभिन्न वेबसाइट का सहयोग लेकर बच्चों का खिलौना भी बनाया गया है ताकि बच्चें मनोरंजन के साथ-साथ खेल-खेल में सीखे. सहायक सामग्री निर्माण में प्रधान पाठक रेशमलाल बेरवंशी, शिक्षिका सरस्वती वर्मा सहित बच्चो का सहयोग मिल रहा है. हुनर के झोला के अंतर्गत शिक्षक राजेश कुमार प्रजापति का चयन होने पर नवनियुक्त डीईओ लालजी द्विवेदी, बीईओ नीलम सिंह राजपूत, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, एबीईओ किशोरी लाल अमेला, सरपंच केजराम साहू, उपसरपंच मानिक टंडन, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष केवल साहू, सचिव नाजनीन नियाजी, संकुल समन्वयक रामेश्वर वर्मा, चंद्रशेखर गुनी, समिति सदस्यों सहित पालको ने बधाई दी है.