सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाया विधायक विक्रांत सिंह ने कहा है कि भाजपा का संकल्प पत्र और उसमें किए गये वादे ही मोदी की गारंटी है. भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में भारत ने ऐतिहासिक रूप से पूरे विश्व में अपने विकास का लोहा मनवाया है. भारत आज हर क्षेत्र में तेजगति से बढ़ने वाले देशों में शुमार हो चुका है. यूपीए की सरकार के मंदी के दौर से निकलकर आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है. भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी है कि 2029 तक भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के साथ ही 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जाएगा. विक्रांत सिंह ने कहा कि मोदी के गारंटी में भाजपा ने ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया है. भाजपा की थीम है ‘बीजेपी का संकल्प, मोदी की गारंटी. जिसमें देश के सभी वर्गों के विकास की बातें समाहित है. प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को और इसमें अधिक से अधिक लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब 3 करोड़ और गरीब परिवारों को पीएम आवास दिया जाएगा. इसके साथ ही 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी की योजना चलेगी. संकल्प पत्र में विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है. पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे। साथ ही 5 साल तक मुफ्त राशन की योजना जारी रहेगी. श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. वह दिन अब दूर नहीं कि भारत विश्व गुरू कहलाएगा.