हर्षदीप मानस परिवार कोटरा को मिला महर्षि वाल्मीकि ज्ञान रत्न अवार्ड

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छुईखदान ब्लॉक के ग्राम कोटरा (उदयपुर) में संचालित हर्षदीप मानस परिवार को भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा महर्षि वाल्मीकि ज्ञान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मानस परिवार के व्याख्याकार हर्ष कुमार जंघेल (बबलू) तथा गायिका श्रीमती देवकी जंघेल हैं। यह पुरस्कार उनके द्वारा शिक्षा, लोककला, खेल, ग्रामोत्थान, साहित्य, नशाबंदी, वृक्षारोपण, संस्कृति, अंधश्रद्धा उन्मूलन, पर्यावरण, एवं समाज सेवा जैसे रचनात्मक आंदोलन को सफल बनाने में योगदान देने के लिये मिली है। धमतरी के गोड़वाना भवन में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर यह सम्मान भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष जी.आर. बंजारे के द्वारा उन्हें प्रदान की गई। हर्षदीप मानस परिवार को यह सम्मान मिलने से कोटरा सहित आसपास के क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।

Exit mobile version