Advertisement
राजनांदगांव

विधायक के नेतृत्व में भारत जोड़ा यात्रा की हुई शुरूआत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ विधानसभा में विधायक यशोदा वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की. ब्लॉक के ग्राम ढीमरिन कुआं चौक से काँचरी, दिलीपपुर, खजरी होते हुये यात्रा ग्राम खमतराई पहुंची. पैदल मार्च में पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, भीखमचंद छाजेड़, आकाशदीप सिंह, विनोद ताम्रकार, रामकुमार पटेल, कपिनाथ महोबिया, संजू सिंह चंदेल, अशोक जांगड़े, पोषण कोसरे, कामदेव जंघेल, हेमंत वैष्णव, नरेंद्र सेन, शुभम चंद्राकर, कमलेश यादव, प्रमोद सिंह ठाकुर, गुलशन तिवारी, लिखन जंघेल, ओम साहू, मोहित रजक, रमेश साहू, दिलीप ओगरे, हबीब खान, अमित टंडन, अशोक जंघेल, गोविंद जंघेल, भूषणमणि झा, नारायण चतुर्वेदी, अजय सोलंकी, ऋषि पटेल, धनेश्वरी जंघेल, हेमकल्याणी तोड़े, देवेंद्र पाल तोड़े, चन्द्रचूर्ण मणि सिंह, संदीप सिरमौर, दयालु वर्मा, इजराइल खान, ताराचंद बंजारे, निशार खान, चुम्मन वैष्णव, भागवत मरकाम सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे. पैदल मार्च के समापन में यशोदा वर्मा ने कहा कि देश में सभी जाति एक-दूसरे के भाई हैं. देश में एकता भाईचारे को बचाने कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई है जिसके माध्यम से लोगों को आपस में जोडऩा है. पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि आजादी के पहले अंग्रेज फुट डालो और राजनीति करो की नीति अपनाते थे और आज भाजपा भी देश में फूट डालने का काम कर रही है जिसके जवाब में कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ की है. बुधवार 7 सितंबर से आगामी 150 दिनों तक यात्रा निरंतर चलेगी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page