
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन खेल भावना और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने भाग लेकर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। रोमांचक मुकाबलों और अनुशासित खेल के दम पर अछोली की टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया वहीं कुम्ही की टीम उपविजेता रही जबकि मुड़पार ने तीसरा और कोहकबोड ने चौथा स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमल साहू रहे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों को कप पुरस्कार राशि और मेडल प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन न केवल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने क्रिकेट के साथ अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि गांवों में खेल मैदान और सुविधाएं विकसित करने के लिए विधायक से चर्चा कर ठोस पहल की जाएगी। जनपद सदस्य सरस्वती यदु ने भी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई दी। पुरस्कार वितरण में विजेता टीम अछोली को ₹15,001, कप एवं मेडल उपविजेता कुम्ही को ₹7,001, कप एवं मेडल, तृतीय स्थान पर रही मुड़पार को ₹4,001 तथा चतुर्थ स्थान पर रही कोहकबोड टीम को ₹3,001 की राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमलदास साहू, जनपद सदस्य सरस्वती यदु, समाजसेवी सनी यदु एवं वंदना टांडेकर, सरपंच तामेश्वर निषाद, उपसरपंच निराशा कंवर, पंचगण भनश्वरी साहू, निर्मला निषाद, देवकी निषाद, हिना धनुष साहू, प्रतिमा धुर्वे, जितेश्वरी साहू, गोकुल साहू, गुलाब सेन, दुलीचंद कंवर, जयेश, कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह, मनोहर सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।