स्वीप अभियान में डाइट के छात्राध्यापकों की हुई सराहना

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में स्वीप महा कार्निवाल का आयोजन किया गया जिसमें डाइट खैरागढ़ के छात्राध्यापकों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम में नियमित सहभागिता और बेहतर प्रदर्शन के लिए सराहना की. डाइट के एनएसएस विंग के स्वयं सेवकों ने जिला के 40 गांवों में स्वीप मतदाता जागरूकता वाल पेंटिंग कर ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान करने जागरूक किया था. स्वीप महा कार्निवाल में डाइट के छात्राध्यापकों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन किया संयुक्त कलेक्टर एवं स्वीप नोडल अधिकारी आभा तिवारी के निर्देशन में डाइट व्याख्याता और सहायक नोडल अधिकारी केके वर्मा के मार्गदर्शन में विभिन्न महाविद्यालय सहित डाइट खैरागढ़ के छात्राध्यापकों एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली, रंगोली और स्लोगन प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए युवाओं, महिलाओं और मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया. इस दौरान जिला स्वीप नोडल अधिकारी आभा तिवारी, सहायक नोडल एवं डाइट के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के के वर्मा सहित छात्राध्यापक उपस्थित थे.

Exit mobile version