Advertisement
KCG

सड़क हादसे में 7 वर्षीय बालिका की मौत, पिता भी घायल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई हैं वहीं दुर्घटना में मृत बालिका के पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी अनुसार सुबह तक़रीबन 11 बजे खैरागढ़ से रसमड़ा (दुर्ग) जा रहे पिता-पुत्री सड़क हादसे में घायल हो गये. अकरजन निवासी कुलदीप रसमड़ा में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. हादसे में कुलदीप भी चोटिल हुआ. बता दे कि हादसा खैरागढ़-दुर्ग स्टेट हाइवे पर ग्राम मुतेड़ा नवागांव के पास हुआ, जहां विद्युत विभाग की बोलेरो से दुपहिया वाहन की टक्कर हो गयी। इस दौरान दोनों घायल पिता-पुत्री को आनन-फानन में सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया. दुर्घटना में 7 वर्षीय बालिका संजना साहू गम्भीर रूप से घायल हो गयी. बीएमओ विवेक बिसेन ने बताया कि घटना में बाइक सवार कुलदीप को भी चोट लगी है जिसका उपचार जारी है, उनकी बेटी गम्भीर रूप से घायल थी और उसके सिर पर गहरा चोट था, जिसका प्राथमिक उपचार चल रहा था उपचार के दौरान संजना की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस लोमहर्षक घटना के बाद ग्राम अकरजन में मातम का माहौल हैं.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page