Advertisement
KCG

स्वच्छता के लिये जागरूक जिलेवासियों ने जलाया स्वच्छता दीप

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर देश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उक्त आयोजन के तहत जिलेवासियों के द्वारा हजारोें की संख्या में घरों के सामने तथा नदी-तालाबों में दीपक जलाये गये।

ज्ञात हो कि केसीजी जिले में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में 17 सितंबर को अंबेडकर चौक खैरागढ़ से की गई थी जिसके तहत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जहां जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्रों व आम जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। पूरे ज़िले में स्वच्छता की अलख जगाने शनिवार की सुबह नगर व ग्रामीण क्षेत्र के अमृत सरोवर, तालाब एवं नदी किनारे आम नागरिकों द्वारा साफ-सफ़ाई की गई तथा शाम को उक्त घाटों में स्वच्छता रंगोली बनाकर दीप जलाये गये। इसके अलावा लोगों ने अपने घर के आस-पास सफ़ाई कर शाम को रंगोली सजाकर दीप जलायें जिसमें हज़ारों लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित अमृत सरोवर, निस्तारी तालाब और नदी घाट की सफ़ाई के लिए पंचायतों को सूचित किया गया था। सुबह सभी नगर और ग्राम में जनप्रतिनिधि, युवा, छात्र एवं महिलाओं के सहयोग से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर पालिका खैरागढ़ में शिव मंदिर के पास बने मुस्का नदी रपटा व घाट में अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा चंद्राकर की अगुवाई में पूजा विधान कर 6000 से अधिक दीप प्रज्वलित किए गये। इसी तरह छुईखदान और गंडई में भी नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में 5-5 हज़ार दीप जलाये गये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में तालाब एवं नदी घाट में सैकड़ों दीप जलाये गये। इस तरह ज़िले में लगभग 50 हजार दीप जलाये गये।

समूह की दीदियों को दी गई थी जिम्मेदारी

बता दे कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में स्व.सहायता समूह से जुड़े 50 हजार दीदियों को विशेष ज़िम्मेदारी दी गई थी। उनके द्वारा अपने-अपने मोहल्ले में लोगों को स्वच्छता श्रमदान, रंगोली और दीप प्रज्वलन के लिए प्रेरित किया गया। लोगों में सुबह से ही उत्साह देखने को मिला। शाम होते-होते लोग अपने घर के सामने रंगोली सजाकर दीप जलाये। बच्चों और युवाओं में स्वच्छता सेल्फ़ी का क्रेज भी रहा। जिले में लोगों ने स्वेच्छा से अपने घर के सामने दीप जलाकर तथा गंदगी को दूर भगाकर अपने शहर, गाँव और देश को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। स्वच्छता रंगोली का उत्साह स्कूल, आंगनबाड़ी, हॉस्टल व शासकीय कार्यालयों में भी देखने को मिला। ज़िला कार्यालय में उद्यान विभाग के सहायक संचालक रवींद्र मेहरा के निर्देशन में सफ़ाई कर शाम को दीप जलाये गये। इसी तरह ज़िला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरके जाम्भुलकर के निर्देशन में पूरे ज़िले के स्कूल-आंगनबाड़ी में रंगोली सजाकर दीप जलाये गये। ज़िले में स्थित हॉस्टल और आश्रम में रहने वाले छात्रों ने प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में आकर्षक रंगोली सजाई दीप जलाये। इन्दिरा कला संगीत विश्विद्यालय के छात्रों ने कैंपस-1 में गांधीजी को समर्पित आकर्षक रंगोली तैयार कर स्वच्छता गीत के साथ 1500 दीप जलाये। छात्रों में आकर्षक रंगोली और दीप की फोटो खींचने और सेल्फ़ी लेने का क्रेज देखा गया। रंगोली की सजावट सहायक प्रोफ़ेसर विकास चंद्र के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रेम कुमार पटेल, अधिष्ठाता योगेन्द्र चौबे, सहा.प्राध्या. कौस्तुभ रंजन, छगेन्द्र उसेंडी, संदीप किण्डो मौजूद रहे। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने ज़िलेवासियों को एकजुट होकर स्वच्छता उत्सव मनाने के लिए बधाई देते हुए स्थायी स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाने की अपील की।

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page