स्कूली बसों का भौतिक निरीक्षण कर हुआ स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राजा फतेह सिंह खेल मैदान में जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देश पर जिला पुलिस यातायात अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग राजनांदगाव व स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में स्कूली बसों के भौतिक निरीक्षण के लिये जाँच शिविर का महती आयोजन हुआ। इस शिविर में विभिन्न स्कूलों से आये 26 बस व स्कूल वेन का भौतिक निरीक्षण किया गया जिसमें अग्निसमन यंत्र, CCTV कैमरा, पैनिक बटन की सूक्ष्मता से जाँच की गई।

स्कूली वाहनों का संचालन करने वाले चालक और परिचालकों का शिविर में स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण किया गया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा ने सड़क दुर्घटना होने पर घायलों को सीपीआर के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा देने का आसान तरीका बताया। एडिशनल एसपी रमेश चंद्रा ने बसों के चालक और परिचालक को यातायात नियमों का पालन करने और स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिये सावधानी बरतने आवश्यक निर्देश दिये।

जाँच शिविर में अनफिट पाये गये कुल 6 स्कूली वाहनों पर 14 हजार 5 सौ रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। इन वाहनों में वायपर, फिटनेस का अभाव और अन्य खामियाँ पाई गई। इस दौरान डॉ.आशीष शर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी गेमन लाल देवांगन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे वहीं जिला यातायात विभाग खैरागढ़ से निरीक्षक शक्ति सिंह और अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version