सोशल मीडिया में पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता ने भाजपा नेता की कर दी पिटाई

कांग्रेस नेता के विरूद्ध थाने में हुई शिकायत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सोशल मीडिया में भाजपा नेता द्वारा किये गये एक पोस्ट से आक्रोशित कांग्रेस नेता ने उसकी घर घूसकर पिटाई कर दी. जानकारी अनुसार नगर के बख्शी मार्ग निवासी कपड़ा व्यवसायी विनय चोपड़ा पिता स्व.दुलीचंद चोपड़ा ने थाने पहुंचकर कांग्रेस नेता राजा सोलंकी व 3 अन्य के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार 13 जनवरी की रात लगभग 9:40 बजे वह अपने घर में था, उसी दौरान राजा सोलंकी अपने 3 दोस्तों के साथ मोटर सायकल में उसके घर पहुंचे और बोलने लगे कि विनय चोपड़ा कहां है. उनकी आवाज सुनकर विनय दरवाजे के पास पहुंचा जिसके बाद राजा सोलंकी दरवाजे के अंदर घूसकर उसे गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुये तू ऐसा कैसे लिख दिया कहकर हाथ-मुक्के से लगतार मारपीट करने लगा जिससे विनय के गाल, आंख व चेहरे में चोट लगी है.

इस दौरान विनय ने राजा द्वारा मारपीट करने का विरोध भी किया लेकिन राजा सोलंकी ने जान से मारने की धमकी भी दी जिससे प्रार्थी परेशान है. विनय ने बताया कि घटना के दौरान शशांक ताम्रकार वहां मौजूद था जिन्होंने बीच बचाव किया तब जाकर आरोपी शांत हुये वरना आरोपियों की नियत जमकर मारपीट करने की थी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भाजपा के आईटी सेल से जुड़े विनय चोपड़ा फेसबुक सहित सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं और हाल ही में खैरागढ़ में हुये भारत जोड़ो नफरत छोड़ो क्रिकेट प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण को लेकर विनय ने आयोजनकर्ता कांग्रेस के कामकाज को लेकर टिप्पणी की थी और मामले में आरोपी राजा सोलंकी आयोजन समिति से जुड़ा हुआ था और सोशल मीडिया में टिप्पणी के बाद उक्त मारपीट की वारदात घटित हुई है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता राजा सोलंकी व 3 अन्य के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 452, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

Exit mobile version