सूर्यघर योजना से खैरागढ़ के मनीष अग्रवाल बने आत्मनिर्भर

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से खैरागढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम हो रही है। इतवारी बाजार निवासी मनीष अग्रवाल ने अपने मकान की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप सिस्टम स्थापित कर अब स्वयं बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया है। ₹3 लाख लागत वाले इस सिस्टम पर उन्हें केंद्र सरकार से ₹78,000 और राज्य शासन से ₹30,000 की सहायता मिली जिससे कुल ₹1.08 लाख की सब्सिडी प्राप्त हुई। सोलर सिस्टम लगने के बाद पहले ही महीने में अग्रवाल के घर की 450 यूनिट खपत के मुकाबले 590 यूनिट बिजली उत्पन्न हुई जिससे उनका बिजली बिल शून्य हो गया। श्री अग्रवाल के अनुसार सोलर पैनल की आयु 20-25 वर्ष होती है और इसकी लागत 3-4 साल में ही वसूल हो जाती है। इसके बाद वे दो दशकों तक मुफ्त बिजली का लाभ उठा सकेंगे। यह योजना स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देकर प्रदूषणकारी ईंधनों पर निर्भरता घटाने की दिशा में भी बड़ा कदम साबित हो रही है।

Exit mobile version