इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में कुलपति ने फहराया तिरंगा

हम अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से पूरा करें यही शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि– कुलपति

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में 76 गणतंत्र दिवस पर कुलपति एवं दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्य नारायण राठौर ने तिरंगा फहराया। सर्वप्रथम कुलपति व कुलसचिव सहित अधिष्ठाताओं ने विश्वविद्यालय के संस्थापकद्वय राजा विरेन्द्र बहादुर सिंह व रानी पद्मावती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात राजकुमार इंदिरा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके पश्चात कुलपति के द्वारा तिरंगा फहराया गया, जिसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात कुलसचिव, अधिष्ठातागण, अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी के द्वारा कुलपति का पुष्प गुच्छ से स्वागत कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कुलपति श्री सत्य नारायण राठौर ने कहा कि आज ही के दिन देश में संविधान लागू हुआ था और संविधान के तहत यह देश और समाज संचालित हो रहा है। भारत देश को आजादी दिलाने और गणतंत्र बनाने में अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया। कई लोग फांसी पर झूल गये। कई जेल गये और अनेक तरह की यातनाएं सही तब जाकर भारत देश आजाद हुआ और गणतंत्र बना। संविधान में दिये गये अधिकारों के कारण हम अपना जीवन पूरी स्वतंत्रता के साथ जी रहे हैं। स्वतंत्रता सेनानियों ने इस देश को समृद्ध बनाने के लिए अपना बलिदान दिया। आज हमें किसी तरह की बलिदान देने की जरूरत नहीं है, हमारे लिये यही बलिदान हो जायेगा कि हम अपने देश, समाज तथा अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहें। हम अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से पूरा करें यही वीर शहीदों के लिये सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय को और समृद्ध बनाने तथा और आगे बढ़ाने सभी को मिलकर बेहतर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में तानसेन संगीत समारोह, संस्कृत दिवस, गीता जयंती व यूथ फेस्टिवल में विजयी छात्रों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैंगलूरू में आयोजित यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल चैम्पियनशीप के लिये विश्वविद्यालय के छात्रों को मिले शील्ड को कुलपति निवास को समर्पित किया गया। कार्यक्रम में संगीत संकाय के छात्रों द्वारा सुमधुर व संगीतमय गीत की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कुलसचिव श्री प्रेम कुमार पटेल, अधिष्ठातागण प्रो.डॉ. मृदुला शुक्ल, प्रो.डॉ. राजन यादव, प्रो. डॉ. नमन दत्त, प्रो.डॉ.नीता गहरवार, डॉ. योगेन्द्र चौबे व प्रो.डॉ. देवमाईत मिंज, सहायक कुलसचिव श्री राजेश कुमार गुप्ता व श्री विजय कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, अतिथि शिक्षकगण, संगतकारगण, अधिकारी-कर्मचारीगण तथा विद्यार्थी-शोधार्थीगण उपस्थित रहे।