Advertisement
KCG

सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर 600 से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले में शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के अंतर्गत आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 600 से अधिक गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई इनमें से 186 महिलाओं को उच्च जोखिम (हाई-रिस्क) गर्भावस्था की श्रेणी में चिन्हित किया गया है जिनकी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सतत निगरानी की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर व कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा के नेतृत्व में किया गया। जिले के 14 चिन्हित सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह शिविर आयोजित हुये। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के चौथे से नौवें माह के दौरान कम से कम एक बार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में जांच एवं परामर्श मिल सके। जटिलताओं की समय रहते पहचान कर उपचार संभव हो सके। महिलाओं को हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रक्त व मूत्र की जांच सहित अन्य आवश्यक परीक्षण उपलब्ध कराए गये। 36 महिलाओं की सोनोग्राफी निजी केंद्रों के सहयोग से निःशुल्क कराई गई।
स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये ग्राम स्तर पर मितानिनों और ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाने में सहायता की। इस दौरान राज्य स्तर से डॉ.फैज़ल रज़ा, डॉ.नरेंद्र सिंह तथा जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आशीष शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, प्रभारी जिला प्रशिक्षण प्रबंधक खिलेश साहू, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, डॉ.मनीष बघेल एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में अभियान की साइट मॉनीटरिंग की गई। यह अभियान न केवल गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की दिशा में एक बड़ा कदम है बल्कि सुरक्षित प्रसव और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण पहल है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page