सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. प्रदेश की प्रसिद्ध लोक गायिका अनुराग ठाकुर को आईबीसी द्वारा लोक कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिये सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि चंदैनी गोंदा की लोक गायिका अनुराग ठाकुर को बीते दिनों रायपुर में आईबीसी 24 न्यूज चैनल द्वारा आमंत्रित कर सम्मानित किया गया. इस दौरान अब तक की उनकी संगीत यात्रा को लेकर साक्षात्कार के साथ उनके 5 गीतों की रिकार्डिंग भी हुई जिनमें क्रमश: अंग्रेजिया बोली म बोलय, मोर गांव मा लीम छांव मा, तोला देखेंव गा धमनी के हाट मा बोईर तरी, दया मया लेजा थे मोर गांव ले व दाई के मया ददा के दया झलकत हे लुगरा मा मोर शामिल रहे जिसमें प्रसिद्ध गीत मोर गांव मा लीम छांव मा की रचना सुश्री अनुराग ठाकुर की बहन कवयित्री व गीतकार नम्रता सिंह (खैरागढ़) द्वारा रचित है.