शिक्षा विभाग की व्यवस्था दुरुस्त करने जिला शिक्षा अधिकारी ने ली बैठक

बैठक में प्राचार्य व संकुल समन्वयक रहे शामिल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शिक्षा विभाग की व्यवस्था दुरूस्त करने जिला शिक्षा अधिकारी ने बैठक ली. डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल विज्ञान भवन में गुरूवार को नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.केवी राव की विशेष उपस्थिति में जिला शिक्षा विभाग की प्रथम बैठक संपन्न हुई. उक्त बैठक में नवीन जिला केसीजी के अंतर्गत खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक के सभी प्राचार्य व समन्वयक शामिल हुये. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.केवी राव ने उपस्थित समस्त प्राचार्यों व समन्वयकों से कहा कि छात्रों के हित में शिक्षा विभाग की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करें व शैक्षणिक गतिविधियों में गुणवत्ता सुधारने, नवाचार को प्राथमिकता देना एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल कर उनके लिये नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने पर जोर देते हुये उन्होंने सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी.
श्री राव ने कहा कि जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर के निर्देश पर नि:शुल्क कोचिंग में छात्रों की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये विशेष तैयारी करवायी जायेगी ताकि छात्रों के बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके. इस दौरान श्री राव ने बताया कि राष्ट्रीय सह संसाधन प्रावीण्य परीक्षा की विशेष तैयारी के तहत 50-50 चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी 28 व 29 अक्टूबर को बख्शी स्कूल में आयोजित किया जायेगा वहीं छात्रों की नवोदय के लिये बेहतर तैयारी को लेकर उनके लिये नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी डीईओ के निर्देश में की जा रही है.

ब्लॉक स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी का किया अवलोकन
विकासखंड स्तर पर राजपूत क्षत्रिय भवन में आयोजित टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन डीईओ श्री राव ने किया. इस दौरान ब्लॉक के 40 संकुल के 40 चयनित टीएलएम मॉडल का प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रथम स्थान मुंहडबरी प्राथमिक शाला, द्वितीय अमलीपारा प्राथमिक शाला व तृतीय स्थान पर प्राथमिक शाला कोहकाबोड़ विजयी रहा जिन्हें मोमेंटो व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर बीईओ महेश भुआर्य, बीआरसी सुजीत सिंह चौहान, संकुल समन्वयक निमेष सिंह, धृतेन्द्र सिंह, निखिल सिंह, भानुप्रताप मेश्राम, प्रयाग सिंह, समयलाल धुर्वे, रामेश्वर वर्मा, पीएल महिमा, चंद्रशेखर गुनी, आशीष मिश्रा, तोपचन्द वर्मा, हेमंत वर्मा व कोमलचंद कोठारी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.